उत्तरः- सोसाइटी/फर्म पंजीयन हेतु वेबसाइट पर दिये गये यूजर मैनुअल का अध्ययन करें।
उत्तरः- सोसाइटी पंजीयन हेतु प्रबन्धकारिणी समिति में कम से कम 7 एवं साधारण सभा के सदस्यों की संख्या कम से कम 7(प्रबन्धकारिणी समिति के सभी सदस्यों सहित) होने चाहिए।
उत्तरः- पंजीयन हेतु प्रबन्धकारिणी समिति में उ0प्र0 अपार्टमेन्ट ऐक्ट 2010 के अनुसार कम से कम 4 तथा अधिकतम 10 एवं साधारण सभा के सदस्यों की संख्या उ0प्र0 अपार्टमेन्ट ऐक्ट 2010 के अनुसार निर्धारित होगी।
उत्तरः-सोसाइटी का कार्यकाल कम से कम 1 वर्ष एवं अधिक से अधिक 5 वर्ष का हो सकता है।
उत्तरः-सोसाइटी के बैंक खाते का संचालन कम से कम दो पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा।
उत्तरः-सोसाइटी/फर्म पंजीयन के प्रपत्रों के साइज हेतु वेबसाइट पर दिये गये यूजर मैनुअल का अध्ययन करें।
उत्तरः-सोसाइटी/फर्म पंजीयन हेतु शुल्क का भुगतान सम्बन्धित जानकारी हेतु वेबसाइट पर दिये गये यूजर मैनुअल का अध्ययन करें।
उत्तरः-सोसाइटी/फर्म का पंजीयन प्रमाण पत्र आवेदित सभी प्रपत्रों के सही पाये जाने पर अधिकतम 30 दिन में प्राप्त हो जाता है।