-A  A  +A 

रजिस्ट्रार, फर्म्स सोसाइटीज
एवं चिट्स उ0प्र0

  • मुख्य पृष्ठ
  • हमारे बारे में
  • आर टी आई
  • लाग इन
  • रजिस्टर
  • सम्पर्क
  • प्रश्नोतरी

आर टी आई

रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज,एवं चिट्स, उ0प्र0 लखनऊ, आर टी आई विवरण

सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 4(1) (बी) के अन्तर्गत रजिस्ट्रार फर्म्स।, सोसाइटीज एवं चिट्स ,लखनऊ उ0 प्र0 से सम्बन्धित वांछित 17 बिन्दुओ पर सूचना निम्नवत् हैं।
(1)रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज एंव चिट्स उ0 प्र0 लखनऊ का कार्यालय उत्त् प्रदेश शासन के वित्त विभाग के अधीन हैं। विभाग में मुख्यालय पर रजिस्ट्रार फर्म्स0 सोयाइटीज ,एवं चिट्स उ0 प्र0 विभागाध्यगक्ष के रूप में कार्य करते है। जिनके सहायता डिप्टी। रजिस्ट्रार (मुख्यालय) मुख्यालय पर तैनात हैं, इसके अतिरिक्त 13 मण्ड‍लो में मण्डमलीय अधिकारी तथा उप निबंधक/सहायक निबंधक तैनात हैं। , जो समितियो के पंजीकरण व नवीकरण का कार्य, फर्मो के पंजीकरण का कार्य तथा संशोधन का कार्य तथा चिट्स ग्रुपो के पंजीकरण का कार्य स्वतंत्र रूप से करते है । समस्त उपनिबंधक/सहायक निबंधक को शासन के आदेश संख्या आडिट- 4902/दस- 6046)-79 दिनांक 07 जनवरी, 1982 द्धारा रजिस्ट्रार की समस्त शक्तियां प्रतिनिधानित की जा चुकी हैं। समिति के पंजीकरण / नवीनीकरण का कार्य सोसाइटी रजिस्ट्रेशन ऐक्ट 1860 के अन्तर्गत फर्मो के पंजीकरण /सशोधन का कार्य भारतीय भागिता अधिनियम 1932 के अन्तर्गत तथा चिट समूह के पंजीकरण चिट फण्ड एक्ट 1982 के अन्तर्गत किया जाता हैं।
(2) विभाग में कार्यरत अधिकारियो /कर्मचारियो द्धारा सोयाइटी रजिस्ट्रीकरण ऐक्ट 1860,भारतीय भागिता अधिनियम 1932 0 चिट फण्ड एक्ट् के अन्तर्गत पंजीकरण नवीकरण व संशोधन का कार्य किया जाता है ।
(3) विभाग के द्धारा मुख्य्त: समितियां का पंजीकरण/ नवीनीकरण ,फर्मो का पंजीकरण/संशोधन तथा चिट ग्रुपो का पंजीयन किया जाता हैं। समितियों से सम्बन्धित समस्त कार्य सोसाइटी रजिस्ट्रेशन ऐक्ट 1860 के प्राविधानो के अन्तर्गत किया जाता हैं। फर्मो का पंजीकरण /संशोधन भारतीय भागिता अधिनयम 1932 के अन्तर्गत किया जाता हैा। सो0 रजि0 ऐक्ट 1860 की धारा-12 डी के अन्तर्गत कितपय परिस्थितियों में निबंधक को पंजीकरण निरस्त करने की शक्ति प्रदत्ती है, जिसके खिलाफ धारा डी (2) के अन्तिर्गत उस मण्डकल के आयुक्तन के न्याायालय मे आदेश को सुचित किये जाने के एक माह के अन्दर अपील दायर की जा सकती हैं।जिसके न्याय क्षेत्र में समिति का मुख्यालय स्थित हैं।
(4) सभी मण्डलो में पंजीकरण का निस्तारण 15 दिनों में तथा नवीनीकरण के कार्य का निस्ताकरण एक माह के अन्दर किया जाता है ।
(5) अधिनियम के अन्तसर्गत पंजीकृत सोसाइटी/ फर्मो का अभिलेख स्मृंतिपत्र, नियमावली, सूची व फर्मो नं0 1 से 8 तक कर रख-रखाव रिकार्ड रूम में किया जाता हैं।
(6)पजीकृत संस्था व फर्मो का विधान (स्मृति पत्र, नियमावली, सूची व फार्म नं0 1 से 8 तक) विभाग के निंयत्रण में रहता है।
(7) विभाग द्धारा किसी भी नीति का निर्धारण नहीं किया जाता है अपितु अधिनियमो के अर्न्तत कार्य किया जाता हैं।
(8) अधिनियम के अन्तर्गत किसी भी प्रकार के बोर्ड, समिति व अन्य ऐसी संस्था‍ के गठन, जो सलाह दे सके का प्राविधान है । अत: इस प्रकार के बोर्ड आदि का गठन नही किया गया है।
(9) कार्यालय रजिस्ट्रार फर्म्स्, सोसाइटीज एवं चिटृस , उ0 प्र0 लखनऊ व अधीनस्तह मण्डलीय अधिकारियो के नाम एवं कार्यालय दूरभाष व मोबाइल न0 की डायरेक्टरी निम्न्वत् हैं।
(10) सभी अधिकारियों/ कर्मचारियो को शासन द्धारा निर्धारित वेतनमान मे प्रत्येस माह वेतन दिया जाता हैं ।
(11) विभाग के द्धारा किसी परियोजना के क्रियान्वयन का कार्य नही किया जाता है इस लिए विभाग करे किसी परियोजना के क्रियान्व्यन हेतु किसी धनराशि का आवंटन नहीं किया जाता हैं। अपितु कार्यालय व्ययय वेतन आदि हुतु बजट श्ररयन द्धारा आंवंटित किया जाता हैं । विभाग के द्धारा सोसाइटी रजिस्ट्रेशन ऐक्ट 1860 के अन्तंर्गत समिति का पंजीकरण /नवीनीकरण ,भारतीय भागिता अधिनियम 1932 में फर्मो का पंजीकरण /संशोधन तथा चिट फण्ड अधिनियम 1982 में चिट ग्रुपो का पंजीकरण किया जाता हैं ।
(12) विभाग के द्धारा ऐसी कोई योजना नही चलाइ जाती है जिसमें लाभार्थी को सब्सिडी प्रदान की जाय।
(13) विभाग के द्धारा किसी को भी कोई कन्सेशन अथवा छूट नहीं दी जाती है ।
(14) विभाग से सम्बन्धित कुड सूचनाये बेबसाइट पर उपलब्धी है, और शेष के सम्बन्धय मे कार्यवाही की जा सकती है।
(15) आवेदको द्धारा सूचना का अधिकार अधिनियम ,2005 के अन्तार्गत मुख्यालय एवं मण्डलीय स्तर पर निर्धारित शुल्क देकर प्रस्तुत आवेदन पत्रों पर सुचनाये प्राप्ति की जा सकती हैं।
(16)कार्यालय रजिस्‍ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्रस उ0 प्र0 लखनऊ के अपील अधिकारी , जन सूचना अधिकारियो व सहायक जन सूचना अधिकारी कर विस्तृत विवरण निम्नवत है ।

क्र0 अधिकारी का नाम पदनाम मंडल का नाम   दूरभाष न0 मो0 नम्बर
1 श्री समीर   रजिस्ट्रार मुख्यालय 0522-2635416  --
2 श्री जय प्रकाश डिप्टी रजिस्टार मुख्यालय 0522-2635416 0522-2635416
2 श्री जय प्रकाश डिप्टी रजिस्टार लखनऊ मण्डल 0522-2635209 0522-2635209
3 श्री वरुण खरे डिप्टी रजिस्टार मेरठ मण्डल 0121-2647255 9415877663
4 श्री दिलिप कुमार गुप्ता   डिप्टी रजिस्टार आगरा मण्डल 0562- 2601010 9084976670
5 श्री अखिलेश चन्द्र मौर्य डिप्टी रजिस्टार कानपुर मण्डल 0512- 2643486 9839309309
6 डॉ० वंदना सिंह डिप्टी रजिस्टार अयोध्या मण्डल 05278- 243860 8960242124
7 श्री भूपेंद्र कुमार सिंह सहायक रजिस्टार मुरादाबाद मण्डल 0591- 2319076 9452362811
8 श्री लोकेश श्रीवास्तव सहायक रजिस्टार सहारनपुर मण्डल 0132-2730758 9936849176
9 श्री आनंद कुमार सिंह  सहायक रजिस्टार झांसी मण्डल 0510-2980984 9369454770
10 श्री अजय कुमार शाही सहायक रजिस्टार गोरखपुर मण्डल 0551-2985874 9984490126
11 श्री मंगलेश सिंह पालीवाल सहायक रजिस्टार वाराणसी मण्डल 0542-2587847 8765257910
12 श्री अभिषेक कुमार त्रिपाठी   सहायक रजिस्टार आजमगढ मण्डल 05462-268470 9450807294
13 श्री नीरज उर्फ़ यादवेन्द्र पाठक सहायक रजिस्टार बरेली मण्डल 0581-2420107 8004799370
14 श्री संजय कुमार सिंह सहायक रजिस्टार प्रयागराज मण्डल 0532- 2507024 8808981010

क्र00   कार्यालय का पता  अधिकारी का नाम , पदनाम जन सूचना अधिकारी दूरभाष न0 मो0 नम्बर
1 कार्यालय रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज,एवं चिट्स, उ0प्र0 लखनऊ तृतीय तल विकास दीप 22 स्टेशन रोड लखनऊ श्री समीर,रजिस्ट्रार अपीलीय अधिकारी रजिस्ट्रार, मुख्यालय 0522- 2635416 --
2 कार्यालय डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज,एवं चिट्स, उ0प्र0 लखनऊ तृतीय तल विकास दीप 22 स्टेशन रोड लखनऊ श्री जय प्रकाश, डिप्टी रजिस्ट्रार  जन सूचना अधिकारी, मुख्यालय 0522-2635416 0522-2635416
3 कार्यालय डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज,एवं चिट्स,  तृतीय तल विकास दीप 22 स्टेशन रोड लखनऊ श्री जय प्रकाश ,डिप्टी रजिस्ट्रार  जन सूचना अधिकारी, लखनऊ मण्डल 0522-2635209  0522-2635209
4 कार्यालय डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स ,सोसाइटीज, एवं चिट्स , 127/90 एस- ब्लाक , शक्ति नगर ,जूही,  कानपुर श्री अखिलेश चन्द्र मौर्य , डिप्टीरजिस्ट्रार   जन सूचना अधिकारी ,कानपुर मण्डल 0512- 2643486 9839309309
5 कार्यालय डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स ,सोसाइटीज, एवं चिट्स  12A,339 आवास विकास योजना सिकंदरा आगरा श्री दिलिप कुमार गुप्ता , डिप्टी रजिस्ट्रार   जन सूचना अधिकारी , आगरा मण्डल 0562- 2601010 9084976670
6 कार्यालय डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स ,सोसाइटीज, एवं चिट्स ,146-रीडगंज अयोध्या डॉ० वंदना सिंह,डिप्टी रजिस्ट्रार   जन सूचना अधिकारी, अयोध्या मण्डल 05278- 243860 8960242124
7 कार्यालय डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स ,सोसाइटीज, एवं चिट्स,  विकास नगर कॉलोनी MDA बिल्डिंग मेरठ श्री वरुण खरे, डिप्टी रजिस्ट्रार    जन सूचना अधिकारी , मेरठ मण्डल 0121-2647255 9415877663
8 कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स ,सोसाइटीज, एवं चिट्स,    10/187 ए हुकुल गंज चौका घाट वाराणसी श्री मंगलेश सिंह पालीवाल, सहायक रजिस्ट्रार  जन सूचना अधिकारी , वाराणसी मण्डल 0542- 2587847 8765257910
9 कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स ,सोसाइटीज, एवं चिट्स,   हजारी बाग मऊ रोड सिधारी आजमगढ श्री अभिषेक कुमार त्रिपाठी, सहायक रजिस्ट्रार  जन सूचना अधिकारी ,आजमगढ मण्डल 05462-268470 9450807294
10 कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स ,सोसाइटीज, एवं चिट्स,  बेतिया का हाता, गोरखपुर श्री अजय कुमार शाही, सहायक रजिस्ट्रार जन सूचना अधिकारी, गोरखपुर मण्डल 0551- 2985874 9984490126
11 कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स ,सोसाइटीज, एवं चिट्स,  193-A सिविल लाइन्स, बरेली श्री नीरज उर्फ़ यादवेन्द्र पाठक, सहायक रजिस्ट्रार जन सूचना अधिकारी, बरेली मण्डल 0581- 2420107 8004799370
12 कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स ,सोसाइटीज, एवं चिट्स,  हाजी इकबाल मंजिल मोहम्द् अली रोड मुरादाबाद श्री भूपेंद्र कुमार सिंह , सहायक रजिस्ट्रार जन सूचना अधिकारी ,मुरादाबाद मण्डल 0591-2319076 9452362811
13 कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स ,सोसाइटीज, एवं चिट्स,अपोजिट डिस्ट्रिक्ट को आपरेटिव बैंक, रेलवे रोड सहारनपुर श्री लोकेश श्रीवास्तव, सहायक रजिस्ट्रार जन सूचना अधिकारी, सहानपुर मण्डल 0132 2730758 9936849176
14 कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स ,सोसाइटीज, एवं चिट्स,  A-201 मेह्दौरी कॉलोनी, तेलियरगंज, प्रयागराज श्री संजय कुमार सिंह   , सहायक रजिस्ट्रार जन सूचना अधिकारी, प्रयागराज मण्डल 0532- 2507024 8808981010
15 कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स ,सोसाइटीज, एवं चिट्स,971 झोखन बाग़ पंजाब एंड सिंध बैंक के ऊपर   , झांसी श्री आनंद कुमार सिंह, सहायक रजिस्ट्रार जन सूचना अधिकारी,  झांसी मण्डल 0510-2980984 9369454770

रजिस्ट्रार, फर्म्स सोसाइटीज

एवं चिट्स उ0प्र0.

तृतीय तल,
विकास दीप,
22- स्टेशन रोड, लखनऊ
दूरभाष: 0522-2635416
ई-मेल: registrarsocieties@gmail.com

महत्वपूर्ण लिंक्स

  • मुख्य पृष्ट
  • हेल्प
  • साइबर क्राइम हेल्पलाइन
  • जनसुनवाई समाधान/फीडबैक/शिकायत पोर्टल
  • वेब इनफार्मेशन मैनेजर

महत्वपूर्ण लिंक्स

  • हाइपरलिंक नीति
  • कॉपीराइट नीति
  • नियम और शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • सम्पर्क करें

हमारा सोशल नेटवर्क

Disclaimer - Content on this website is published and managed by Registrar Firms, Societies and Chits, Government of UP. Every effort has been made to ensure accuracy of data on this web site. However these needs to be verified by and supplemented with documents issued finally by the concerned authorities. NIC will not be responsible for any decision or claim that is based on the basis of displayed data.

अंतिम अद्यतन तिथि - 19-फरवरी-2022
आज के आगंतुको की संख्या: 130  तथा   कुल आगंतुको की संख्या: 488791